पांवटा के सिंघपुरा में बंकर में गिरा, अभागे के लिए काल बन गया कारखाना


पांवटा साहिब— पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब के सिंघपुरा चौकी के तहत एक फैक्टरी में गाड़ी में चूना पाउडर भरते समय एक मजदूर के बंकर में गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई है। बंकर में गिरने के उपरांत ऊपर से चूना पाउडर गिर गया, जिसके तले मजदूर दब गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराआें के तहत मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र में स्थापित उक्त प्लांट में सुनील कुमार पुत्र तरनी राम गांव अरसी डाकघर व थाना राजासन बरसा जिला शहरसा, बिहार अपने अन्य साथियों समेत ट्रक में चूना पत्थर का पाउडर लोड कर रहा था। बंकर से पाउडर न निकलने पर वह बंकर पर चढ़ गया तथा उसे हिलाते हुए स्वयं ही उसमें गिर गया। इतने में बंकर में इधर-उधर साइडों में फंसा चूना पाउडर उसके ऊपर गिरे गया। कड़ी मशक्कत के उपरांत साथियों ने गैस कटर से बंकर काटा तथा उसे बाहर निकाला, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। चूना पाउडर में दबने से दम घुटकर उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सिंघपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भादस की धारा 304ए तथा 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी पांवटा नरवीर सिंह राठौर ने हादसे की पुष्टि की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%98%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews