जमीन के बेनामी सौदे की जांच शुरू


शिमला — जिला प्रशासन ने शिमला के नजदीक रामपुर क्योंथल में जमीन के बेनामी सौदे की जांच बैठा दी है। आरोप है कि यहां पर जमीन पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान किसी प्रभावशाली नेता को बेची गई है, जो नेता के नाम पर न खरीद कर उसे किसी और के नाम पर खरीदा गया है। उपायुक्त शिमला ने जमीन के बेनामी सौदे की जांच एडीएम प्रोटोकाल को सौंपी है तथा उन्हें 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। जांच के दौरान उन सभी पहलुओं को देखा जाएगा, कि जमीन उस नेता ने कब खरीदी थी। और किसके नाम वह जमीन खरीदी गई थी। जांच में यह भी देखा जाएगा कि जमीन को खरीदते कहीं कानून का तो उल्लंघन नहीं किया गया है। रजिस्ट्री किसके नाम की कि गई है आदि। कई बातों को देखा जाएगा, जिसकी बाद में रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद उसे सरकार को सौंपा जाएगा और सरकार उस पर अगली कार्रवाई अमल में लाएगी। राज्य सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश भर में हुए जमीनों के खरीद-फरोख्त के मामलों की फाइलें खुलवा दी हैं, जिसकी शुरुआत सरकार ने रामपुर क्योंथल में प्रभावशाली नेता द्वारा खरीदी गई जमीन से कर दी है। प्रदेश में कांग्रेस जब विपक्ष में थी, तो वह शुरू से भाजपा सरकार पर प्रदेश में जमीनों के बेनामी सौदे किए जाने के आरोप लगाए थे। कांग्रेस को शक था कि प्रदेश में नेता दूसरों के नाम पर जमीन खरीद कर बेनामी सौदों की डील कर रहे हैं। अब जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है, तो वह पूर्व की भाजपा सरकार के उन सभी पर जांच बैठा रही है, जिसे कांग्रेस ने विपक्ष में रह कर बड़ा मुद्दा बनाया था। सरकार और प्रशासन को रामपुर क्योंथल में जमीन के खरीद-फरोख्त को लेकर रिपोर्ट के आने का इंतजार है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews