गडफरी-थल्ली को बस का इंतजार

नकरोड़ — उपमंडल की गडफरी व थल्ली पंचायत को अरसा पहले सड़क सुविधा से जोड़ने के बावजूद वाहनों की आवाजाही के लिए पास नहीं किया जा सका है, जिस कारण इन पंचायतों के लोगों की बस में सफर करने की चाहत पूरी नहीं हो पाई है। मार्ग के वाहनों के लिए पास न होने के कारण ग्रामीण पैदल या निजी वाहनों में जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की मार्ग को बस हेतु पास करवाने की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग के वाहनों की आवाजाही हेतु पास न होने की सूरत में धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दे डाली है। बताते चलें कि सरकार ने गडफरी व थल्ली पंचायत के लोगों की मांग पर सुनवाई करते हुए लाखों रुपए खर्च करके सात किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य करवाया था, मगर सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी इसे वाहनों की आवाजाही के लिए पास नहीं किया जा सका है। जिस कारण र्ग्रामीणों के लिए यह सड़क सफेद हाथी साबित हो रही है। हालांकि निजी वाहन चालक अपने रिस्क पर आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए पास करने हेतु कई बार विभाग से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की इस लेटलतीफी से अब सब्र का पैमाना छलकने लग पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए आधिकारिक तौर पर पास न किया गया तो कड़े कदम उठाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। उधर, लोक निर्माण विभाग तीसा उपमंडल के सहायक अभियंता हेमचंद शर्मा का कहना है कि मार्ग पर दो-तीन संकीर्ण मोड़ है, जहां निजी भूमि आड़े आ रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण के द्वारा निजी भूमि न देने के कारण यहां चौड़ाई का काम नहीं हो पा रहा है, जिस कारण मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए पास करवाने में दिक्कत पेश आ रही है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a5%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%9c%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews