चंबा — डिग्री कालेज चंबा में 23 मार्च को एसएफआई शहीदी दिवस मनाएगी। इस सिलसिले में गुरुवार को एसएफआई की चंबा इकाई ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता परिसर अध्यक्ष नारायण सिंह ने की। बैठक में शहीदी दिवस को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। नारायण सिंह ने बताया कि 23 मार्च एक ऐसा पवित्र दिवस है, जिस दिन देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद-ए आजम भगत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने बताया कि महान बलिदान के सम्मान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समारोह को सफल बनाने क लिए एसएफआई ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने बताया कि भगत सिंह महान विचारों के आदमी थे, जो मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपना बलिदान देकर नौजवानों के लए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। उन्होंने बताया कि भगत सिंह के शहीदी दिवस को एफएफआई बड़े धूमधाम से मनाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। नारायण सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान एसएफआई के पूर्व इकाई अध्यक्ष निर्मल पांडेे मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर तैयारियां जोरों पर हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8/
Post a Comment