बरमाणा में अवैध वसूली बंद

बरमाणा — बीडीटीएस बरमाणा द्वारा ट्रक आपरेटरों से की जा रही अवैध वसूली को बंद करवाने के लिए आपरेटरों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। आपरेटर जगदीश शर्मा, अनिल धर्माणी, जीत राम, राजेश ठाकुर, रूप सिंह, अशोक ठाकुर और प्रदीप गौतम का कहना है कि बीडीटीएस द्वारा गुड्स कैरियर यूनियन के नाम पर हरेक ट्रक से प्रति चक्कर दस रुपए वसूल किए जा रहे हैं और ही महीने यह रकम करीब अढ़ाई लाख रुपए से अधिक बनती है। इस सभा में करीब अढ़ाई हजार ट्रक सीमेंट क्लींकर ढुलाई में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गुड्स कैरियर के नाम पर इकट्ठे किए जा रहे पैसों का बीडीटीएस खुलकर दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा यह गंुडा टैक्स गुरुवार तक वसूला जा रहा था और शुक्रवार से यह वसूली बंद की गई है। उन्होंने हैरानी जताई है कि बीडीटीएस कार्यकारिणी इस वसूली को पांच छह दिन पहले बंद करने की बात कह चुकी है, जबकि यह तथ्य नहीं था। यदि कार्यकारिणी ने पांच-छह दिन पहले इसे बंद करने के आदेश अपने कर्मचारियों को दे दिए थे तो गुरुवार तक वसूले गए पैसे को कौन हड़प कर रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। उधर, इस बारे बीडीटीएस के महामंत्री राजपाल गौतम का कहना है कि दस रुपए की वसूली पांच-छह दिन पहले बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हम इस पैसे का पूरा हिसाब देंगे और पिछला रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews