फाइल नंबर-7हमीरपुर, 7 मार्च, वीरवार, 2013हेल्थ सब सेंटर रैल में विजनिंग वर्कशाप का आयोजन, फोटो समाचार,पी12:जेपीजी भास्कर न्यूज. नादौन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जागरूकता अभियान के तहत हेल्थ सब सेंटर रैल में विजनिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें बीएमओ डॉ. अशोक कौशल व हेल्थ एजुकेटर राम प्रसाद शर्मा ने स्वाइन फ्लू, क्षयरोग, कैंसर, मलेरिया तथा डेंगू आदि बीमारियों के फैलने के कारणों, लक्षणों एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्&52द्भ;होंने कहा कि कैंसर एक घातक बीमारी है, लेकिन जीवनशैली में थोड़ी सावधानी बरती जाए तो इससे दूर भी रहा जा सकता है, क्योंकि गलत और अनियमित जीवनशैली का नतीजा है कैंसर जैसी घातक बीमारी। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण कई प्रकार के रोग होने लगते हैं । प्रदूषण और पोषक आहार की कमी के कारण कैंसर के ट्यूमर बढ़ते हैं । कैंसर के 90 से 95 प्रतिशत मामले वातावरण और जीवन शैली के कारण होते हैं । इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नीलम व प्रीतम सिंह तथा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157796-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157796-NOR.html
Post a Comment