चिंतपूर्णी में रखवाली को 600 जवान

ऊना, चिंतपूर्णी — विश्वविख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 11 से 23 अप्रैल तक शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्र मेलों के प्रबंधों को लेकर मंदिर न्यास ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को एडीसी दर्शन कालिया की अध्यक्षता यात्री भवन भरवाईं में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम अंब सुखदेव सिंह, डीएसपी अंब मदन लाल, चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान, सीएमओ ऊना जीआर कौशल, बीएमओ अंब न्यास के सदस्यों में निरंजन कालिया, विनोद कालिया, केवल कृष्ण कालिया, संजीव शर्मा, सतीश कालिया, अंकुर कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। चैत्र नवरात्र में एसडीएम को मेला अधिकारी तथा डीएसपी अंब को मेला पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है। नवरात्र मेला क्षेत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है। मेले के दौरान 250 पुलिस कर्मी ओर 350 होमगार्ड जवान सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखने को तैनात किए जाएंगे। मेले के दौरान मंदिर के समीप 19 महिला कांस्टेबल तैनात की जाएंगी। वहीं मेले के समय क्षेत्र में धारा 144 को लागू किया जाएगा। एडीसी ऊना ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 40 शौचालय बनाए जांएगे। मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति मेला शुरू होने से एक सप्ताह पहले दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लंगर लगाने वाली संस्थाओं को अनुमति लेते समय दस्तावेजों पर लंगर लगाने वाली जगह की फोटो अवश्य लगानी पडे़गी। केवल गोल परमिट वाले स्थानीय लोगों को ही वाहन भवन तक लेकर जाने की अनुमति होगी। उक्त गोल परमिट एसडीएम अंब द्वारा बनाया जाएगा। इसके अलावा मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए या अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात किए जाएंगे। एडीसी दर्शन कालिया ने बताया कि मेले के दौरान लंगरों की चैकिंग के लिए एक कमेटी गठित की गई है। लंगर लगाने की सिक्योरिटी आठ हजार रुपए सुनिश्चित की गई है। मेलों के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा नारियल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-600/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews