सोलर कुकर सिस्टम पर 60 फीसदी छूट

बिलासपुर — राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के पहले दिन विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। रविवार को शुरू हुए इस मेले में प्रदेश सरकार के तमाम विभागों ने अपनी प्रदर्शनियों को सजाने संवारने में कोई कोर कसर नहीं रखी गई थी। विभागीय अधिकारियों ने स्वयं प्रदर्शनियों में उपस्थित रहकर लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। लोगों ने भी प्रदर्शनियों में खासी दिलचस्पी लेते हुए बारीकी से योजनाओं को समझा। मेले का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम एवं राज्य योजना विकास के चेयरमैन रामलाल ठाकुर और विधायक बंबर ठाकुर ने पूरी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज के साथ एक-एक प्रदर्शनी मंे जाकर अवलोकन किया। कृषि विभाग की प्रदर्शनी मंे कृषि संबंधि उपकरणों की जानकारी हासिल करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा और कृषि उपनिदेशक डा. जीसी लखनपाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने बारीकी से लोगों को आधुनिक कृषि उपकरण की महत्ता से अवगत करवाया। इसके साथ ही प्रदर्शनी मंे सजे विभिन्न प्रकार के बीज व अन्य वस्तुओं के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उद्योग विभाग की प्रदर्शनी में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मंे लोगों को अवगत करवाया गया। लघु उद्योग लगाने के लिए सरकारी सुविधाओं के साथ इसके फायदे भी बताए गए। उद्योग विभाग के प्रबंधक पवन शर्मा व वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने लोगों को अपने विभाग की योजनाओं के बारे मंे बारीकी से जानकारी दी। वहीं, हिम ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी ईं. हितेष कपूर ने सोलर कूकर सिस्टम के बारे में लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यह सोलर कूकर साठ फीसदी सबसिडी पर दिया जा रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-60-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews