फाइल नंबर-4ऊना, 8 मार्च, शुक्रवार, 2013मृतक केवल कृष्ण के परिजनों ने दिया धरना

फाइल नंबर-4ऊना, 8 मार्च, शुक्रवार, 2013मृतक केवल कृष्ण के परिजनों ने दिया धरना भास्कर न्यूज। दौलतपुर चौक चलेट गांव के युवक केवल कृष्ण पुत्र धर्मचंद की आनंदपुर साहिब में रहस्यमयी स्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसी सिलसिले में शुक्रवार को कबीरपंथी समाज सुधार सभा मंडल गगरेट की अगुवाई में मृतक के परिजनों ने दौलतपुर पुलिस चौकी में धरना दिया व उसकी मौत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की मांग की। काबिलेगौर है कि मृतक केवल कृष्ण एक निजी ट्रक पर बतौर सहायक तैनात था व 13 फरवरी को ट्रक के साथ गगरेट से गाजियाबाद गया था, 18 फरवरी को ट्रक वापस आ गया, परंतु केवल कृष्ण वापस न आया। मृतक के पिता धर्म चंद ने बताया कि 27 फरवरी को उनके बेटे की लाश आनंदपुर साहिब में मिली, परंतु पंजाब पुलिस ने लावारिस लाश होने की वजह से 2 मार्च को उसका दाह संस्कार कर दिया। 4 मार्च को उन्हें उसकी मौत का समाचार मिला व कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त उन्होंने की। यद्यपि पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, परंतु मृतक के परिजन दौलतपुर पुलिस चौकी में मामला दर्ज करने की...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-92-4032-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews