20 दिन बाद दुआड़ा-मेहा सड़क बहाल

पतलीकूहल — फरवरी महीने के अंत में भारी वर्षा व बर्फबारी से दुआड़ा-मेहा संपर्क मार्ग एनएच से कट गया था। दुआड़ा पंचायत के तहत आने वाले गांव मेहा, भुजनू, गवाड़ व भाट मेहा के लोगों को तकरीबन 20 दिनों तक मार्ग के बंद होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मगर शनिवार को इस संपर्क मार्ग के खुल जाने से लोगों ने सेब के बागानांे में दी जाने वाली खाद व रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली सामग्री को पहंुचाने पर शांति मिली। दुआड़ा पंचायत के तहत आने वाले तकरीबन छह गांवों के लोगों के मार्ग के भूस्खलन से अवरुद्ध होने के कारण पीठ पर कई किलोमीटर पैदल चल कर सामान ढोना पड़ा। शनिवार को जैसे ही यह मार्ग खुला तो गांव के सभी लोगों ने पतलीकूहल व डोभी बाजार से जरूरी सामान खरीदकर अपनी जरूरतों को पूरा किया। दुआड़ा मेहा संपर्क मार्ग वन विभाग के अधीन आता है। इस मार्ग को दुरस्त करने के लिए गांव के लोगों ने श्रमदान किया और अपने गांव में 20 दिनों के बाद ट्रैक्टर व जीप पहुंचाने में कामयाबी हासिल की। मेहा भूजनू गांव के लेागों में दीप लाल, शेर सिंह, धर्म चंद, वीर चंद, थर्मन लाल, उत्तम चंद, रामलाल और मेहर चंद ने बताया कि फरवरी महीने के अंत में क्षेत्र हुई भारी वर्षा के कारण गांव के समीप नाले में भूस्खलन होने से सड़क टूट गई थी, जिससे गांव के लोगों को आने-जाने में भारी असुविधा हुई मगर शनिवार को तकरीबन 20 दिनांे के बाद गांव में ट्रैक्टर व जीप के पहंुचने से बागबानी व घरेलू सामग्री गांव में पहंुचाई गई। लोगों का कहना है कि दुआड़ा पंचायत के तहत आने वाले इन गांवों में बीमारी की हालत में रोगियों को चारपाई पर रखकर एनएच मार्ग तक लाना पड़ा, लेकिन अब मार्ग के ठीक होने पर पहले की तरह वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/20-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews