नाहन —मुस्लिम यूथ कमेटी सिरमौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तत्त्वावधान में रविवार को नाहन नगर परिषद विश्रामगृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक कुश परमार ने की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने इस अवसर पर विशेष तौर पर शिरकत की। जिला रक्तकोष प्रभारी डा. संजय शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सा डा. अनुपम चतुर्वेदी की अगवाई में संपन्न करवाए गए इस रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुस्लिम यूथ कमेटी सिरमौर के अध्यक्ष साकिब खान व महासचिव मोहम्मद इरशाद शेख ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में चंडीगढ़ कम्प्यूटराइज्ड लैब नाहन के चेयरमैन सुरेंद्र राणा ने लैब की ओर से सभी लोगों के निःशुल्क शुगर टेस्ट व ब्लड प्रेशर की जांच की। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुश परमार ने मुस्लिम समाज से जुड़े युवाओं का आह्वान किया कि समाज निर्माण में आगे आते हुए योगदान दें। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इस अवसर पर मुस्लिम यूथ कमेटी के अध्यक्ष साकिब खान ने मांग की कि मुस्लिम युवक व्यापक मार्गदर्शन न होने के कारण मार्ग से भटक रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि मुस्लिम युवाओं के लिए उचित अवसर व मार्गदर्शन की व्यवस्था हिमाचल में की जाए। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष आरिफ अब्बास, संयुक्त सचिव फिरोज खान, कोषाध्यक्ष फरीद खान, प्रेस सचिव यकीव रजा, सलाहकार मजीद शेख आदि मुस्लिम यूथ कमेटी के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-20-%e0%a4%af/
Post a Comment