प्रतिनिधि, सरकाघाट : धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सकलाना पंचायत में वीरवार रात चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर 14 तोले सोना, तीन हजार रुपये व चादी के जेवर चुरा लिए।
सकलाना गांव में वीरवार रात प्रताप सिंह पुत्र स्व. राम सिंह के घर से करीब 14 तोले सोना व तीन हजार रुपये तथा प्रेम सिंह पुत्र पंजकू राम के घर से चादी के जेवर व सोने की एक तीली चुरा ली गई। चोरी होने का पता मकान मालिकों को शुक्रवार सुबह लगा जब उन्होंने अपने घरों के ताले टूटे देखे। इस पर उन्होंने इसकी सुचना स्थानीय पंचायत प्रधान
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10219676.html
Post a Comment