जागरण प्रतिनिधि, डलहौजी : उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के औचक निरीक्षण में शुक्रवार को प्रधानाचार्य गैरहाजिर पाए गए। नायब तहसीलदार ने पाया कि न केवल आज प्रधानाचार्य गैरहाजिर पाए गए, बल्कि 16 फरवरी को उपस्थिति रजिस्टर में सीएल और उसके बाद आज तक हाजिरी के खाने खाली हैं।
गौरतलब है कि टिकरू पाठशाला के प्रधानाचार्य की दर्जनों शिकायतें विभाग से की गई हैं कि वह अधिकतर ड्यूटी से नदारद रहते हैं। पहले हाजिरी के खाने खाली रहते हैं और जब साहब आते हैं तो खाली खानों में उपस्थिति
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10158118.html
Post a Comment