सुरेंद्रा स्कूल में ‘नीरू चाली घूमदी’

नालागढ़ — सुरेंद्रा पब्लिक स्कूल नालागढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूर्व मंत्री राजा विजेंद्र सिंह के पुत्र टिक्का जयतेंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि इस मौके पर स्कूल के सचिव सुशील चंद्र शर्मा, प्रिंसीपल स्वतंत्र शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि टिक्का जयतेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया और उसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं, जिस पर उपस्थित लोगों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्यातिथि टिक्का जयतेंद्र सिंह ने शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे। स्कूल की प्रिंसीपल स्वतंत्र शर्मा ने समारोह के दौरान वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह स्कूल वर्ष 1984 में स्थापित हुआ है और इस स्कूल से पास आउट हुए विद्यार्थी आज अच्छे पदों पर विराजमान हैं। अपने संबोधन में मुख्यातिथि टिक्का जयतेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहना चाहिए, ताकि वे समाज के एक अच्छे नागरिक बन सकें, वहीं स्कूल सहित अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल मनुष्य जीवन का एक अभिन्न अंग होता है और यह वह अवस्था है, जहां विद्यार्थी बहुत कुछ सीखता है और समाज में जाकर अच्छी बातों का प्रयोग करता है और एक अच्छा नागरिक बनता है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई और उसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। विद्यार्थियों द्वारा दो सांप दे बच्चे लटका ले गोरी ने गोरे मुख ते पर भांगड़ा, नीरू चाली घूमदी चाली शिमला बाजारे पर नाटी, आयो आयो रे माहरो ढोलना पर राजस्थानी नृत्य, नौनिहालों ने डांस पे चांस मार ले पर नृत्य, मैं वारी मैं वारी मेरी समियें पर गिद्दा, ऊर्जा बचाओ पर एक स्किट, मेरा नाम चीं चीं चू, डिस्को दीवाने, क्लेप योर हैंड, लेफ्ट लेग आगे आगे आदि मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews