रामपुर बुशहर में एनएच फिर बंद, ठियोग ठिठुरा

रामपुर बुशहर — साल के तीसरे हिमपात ने राष्ट्रीय एनएच-22 को एक बार फिर से अवरुद्ध कर दिया है। क्षेत्र में जारी बर्फबारी से शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद एनएच-22 वाया नारकंडा पर परिवहन सुविधाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं। इसके अलावा भारी बर्फबारी के कारण रामपुर डिपो के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले तीन रूट पूरी तरह से बाधित हो चुके हैं, जबकि डिपो के लगभग 27 रूटों पर बसें आधे रास्ते तक ही जा पा रही हैं, जिस कारण ग्रामीणों को पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। मौसम के इस बिगडै़ल मिजाज को देखते हुए लगता है कि लोगों को आने वाले दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक एनएच-22 वाया नारकंडा शुक्रवार दोपहर बाद से ही यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो चुका है, जिससे शिमला के लिए बसों को वाया बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है, वहीं रामपुर की अधिकतर संपर्क सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के कारण रामपुर डिपो के कोटी-कापटी, रोहड़ू वाया तकलेच व जगूणी संपर्क मार्ग पहले से ही यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है। इसके अलवा शुक्रवार को एक बार फिर से हुई बर्फबारी ने रामपुर के देवठी, किन्नू, मशनु, बाघी, रोहड़ू वाया बद्रश, मनाली, सूरडबंगला, डंडोल, किन्नू, मझाली, सरपारा, दलाश, गानवी, समेज व ननखड़ी समेत लगभग 27 रूटों पर बसें आधे रास्ते से ही वापस आ रही हैं, साथ ही किन्नौर की ओर जाने वाले बसें निगुलसी तक ही जा पा रही हैं। इस बर्फबारी के कारण एक बार फिर से समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। जानकारी के मुताबिक अभी पहली बर्फबारी के कारण ही जिंदगी पटरी पर सही ढंग से नहीं लौट पाई थी और एक बार फिर से सफेद आफत ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के बार क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। डिपो प्रबंधन ने अपने ड्राइवरों को यह हिदायत दी है कि वह अपनी बसों को स्नो वाउंड एरिया में खड़ा न करें, अगर जरूरत पड़ी तो बसों को वापस अड्डे पर लाया जाए। शुक्रवार से जारी इस बर्फबारी के कारण रामपुर व ननखड़ी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र एक बार फिर से बिजली, पानी व सड़क सुविधा से पूरी तरह से कट गए हैं। क्षेत्र के लोग पहले की बर्फबारी के कारण हुए नुकसान से अभी उभर नहीं पाए थे कि शुक्रवार को बर्फबारी एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबतें लेकर सामने आई, जिससे लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews