ऊना में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ऊना — जिला भाजपा ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के सिंगा गांव के प्रधान के समर्थन में जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन करते हुए इस मामले की जांच निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवाने की मांग की है। वहीं भाजपा ने इस मामले में जिला के एक मंत्री पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मंत्री के इशारे पर पुलिस जान बूझकर राजनीतिक दबाव में झूठ मुकदमा बना रही है और पुलिस की इस धक्काशाही को भाजपा सहन नहीं करेगी। भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी उठाई है। भाजपा ने प्रशासन को 15 दिन के भीतर महिला को बंधक बनाकर दबाव में झूठे आरोप पुलिस में लगवाने में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, वहीं चेतावनी भी दी कि यदि उचित कार्रवाई न हुई तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यलय के समक्ष एकत्रित हो आधा घंटा रोष प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार व पुलिस की कार्यप्रणाली के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। भाजपा ने यह रोष प्रदर्शन प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती व नवनियुक्त जिला भाजपाध्यक्ष बलबीर बग्गा के नेतृत्व में किया। इस धरना प्रदर्शन में विधायक वीरेंद्र कंवर, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, राज कुमार धनोटिया, नरेंद्र ठाकुर, हरिओम भनोट, शेर सिंह ठाकुर, चौधरी मक्खन सिंह, सागर दत्त भारद्वाज, राणी रणौत, ममता कश्यप, रामपाल सैणी, यशपाल राणा, विनोद पुरी सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस धक्केशाही से शासन करना चाहती, जो प्रदेश की जनता कभी भी सहन नहीं करेगी। शिकायतकर्ता महिला ने अब साफ कर दिया है कि उसे राजनीतिक दबाव के तहत शिकायत करने को कहा गया था और यह शिकायत झूठी है। पुलिस कर्मियों तक ने महिला को धमकाया था कि यदि उसने झूठा बयान न दिया तो उसके पति को किसी केस में फंसा दिया जाएगा और उसके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शीघ्र इस मामले की जांच करवानी चाहिए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews