क्रिकेट की तीन जगह रजिस्ट्रेशन की हाईकोर्ट के जज से हो जांचधोखाधड़ी का सरकार करे मामला दर्जक्रिकेट एसोसिएशन या कंपनी, अनुराग बताएं वे किसके हैं अध्यक्ष: रामलाल, फोटो सहित

क्रकेट की तीन जगह रजिस्ट्रेशन की हाईकोर्ट के जज से हो जांचधोखाधड़ी का सरकार करे मामला दर्जक्रिकेट एसोसिएशन या कंपनी, अनुराग बताएं वे किसके हैं अध्यक्ष: रामलाल, फोटो सहित भास्कर न्यूज. हमीरपुर 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर और उनकी क्रिकेट एसोसिएशन पर जोरदार हमला बोलते हुए सरकार से मांग की है कि इसकी रजिस्ट्रेशन के अलग-अलग मामलों को लेकर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। ताकि धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो। उन्होंने एचपीसीए को कंपनी करार देते हुए कहा कि इसमें शुरू से लेकर आज तक रजिस्ट्रेशन मामले में गड़बड़झाला है। मंगलवार को यहां समिति की बैठक में हिस्सा लेने आए ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि क्रिकेट के नाम पर अनुराग ठाकुर ने तीन अलग-अलग जगहों पर सिलसिलेबार सुविधा के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करवाई हैं। उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि 8 जुन 1990 को 72/सी/एचआरसी को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार धर्मशाला के पास सोसाइटी एक्ट के तहत एचपीसीए के नाम से...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157413-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews