सराहनीय पेंटिंग बनने के लिए स्टूडेंटस किए सम्मानित

सराहनीय पेंटिंग बनने के लिए स्टूडेंटस किए सम्मानित भास्कर न्यूज. हमीरपुर आई निफ्ड संस्थान में पिडिलाईट कंपनी द्वारा कुरती पेंटिंग प्रतियोगिता में 10 स्टूडेंट्स को सराहनीय पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें अर्चना, इंदू, प्रवीन, शिक्षा, निशा, अनुपमा, अनु, आंचल, ममता, रीनू शर्मा शामिल हैं। संस्थान प्रबंधक सतपाल शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स ने फेब्रिक कलर, पर्ल कलर और 3 डी का इफेक्ट देते अपने हुनर और कला का प्रदर्शन किया। रंगों की सहायता से कपड़ों पर स्टेंसिल वर्क, मोर की पेंटिंग, हिमाचली दुल्हन का चेहरा, गुलाब के फूल, फूलों से भरी बेल और विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों को दर्शाया गया।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157265-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews