समय पर निपटाएं विकास कार्य


सराहां — पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश कश्यप ने मंगलवार को सराहां मंे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें विधायक निधि, एडीपी, प्राकृतिक आपदा, विकास में जन सहयोग, सम विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत संचालित कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को समय पर पूरा करें व किन्हीं कारणों से विवादित कार्यों की सूची बनाकर 15 दिनों के भीतर दें, जिससे इस धन राशि को दूसरे कार्यों मंे लगाया जा सके। उन्हांेने खंड विकास अधिकारी व सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को खासतौर पर लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने की हिदायत दी। बैठक में पिछले नौ वर्षों से भारत निर्माण योजना से पक्की की जा रही सराहां-चंडीगढ़ सड़क का मामला भी उठाया गया। इस सड़क के पक्का होने मंे हो रही अत्याधिक देरी पर विभाग को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि डुंगाघाट-किलाकलांच सड़क को पक्का करने के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। विधायक ने दलीग का घाट-सैरशौग सड़क निर्माणाधीन की प्रगति पर भी अधिकारियों से चर्चा की। खैरी सुतिया-मढ़ी का घाट सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो इस पर उन्हांेने अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। बैठक मंे मुख्य बाजार सराहां की खस्ताहालत सड़क को दुरुस्त करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर बलदेव भंडारी, प्रताप ठाकुर, सुरैय्या शर्मा, जिप सदस्य ललिता शर्मा, अजय शर्मा, तारा दत्त शर्मा, बलिंद्र सिंह, भुपंेद्र भंडारी, रामलाल, बीडीओ रवि बैंस, सहायक अभियंता प्रकाश चंद, कनिष्ठ अभियंता पंकज ठाकुर, संजय शर्मा इत्यादि मौजूद थे। इस बैठक में विधायक ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को खराब पड़े करीब 40-50 हैंडपंपों को समय रहते ठीक करने के निर्देश दिए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews