बिल दिए नहीं; कनेक्शन काटने की तैयारी


रोहड़ू — चिड़गांव के अंतर्गत आने वाले गांव मंगयारी, जजवाणी, गयारी और आंध्रा में पिछले छह माह से बिजली के बिल नहीं आए हैं। विद्युत विभाग की ओर से अब लोगों को बिजली काटने के आर्डर (टीडीसीओ) मिलने शुरू हो गए हैं, इससे प्रभावित गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि बिजली विभाग का बिल मिलने के बाद कोई बिल नहीं चुकाया गया है तो उस पर बिजली काटने का यह आर्डर मान्य हो सकता है, वहीं छह माह के बाद यदि बिजली बिल मिल भी जाता है तो इसका लोगों पर अब आर्थिक बोझ बढ़ेगा। विद्युत विभाग के जंजवाणी ट्रांसफार्मर के तहत आने वाले बिजली उपभोक्ता सूर्यदेव शर्मा, नवीन शर्मा, विनोद शर्मा, जिंदर लाल, नेसर सिंह, अशोक, अनिल शर्मा, हजारी नंद ने जारी प्रेस बयान में कहा कि जंजवाणी में लगे इस ट्रांसफार्मर के तहत चार गांव आते हैं। ट्रांसफार्मर के तहत आने वाले किसी भी घर को अभी तक बिजली का बिल छह माह से नहीं मिला है, इसके लिए विभाग दोषी है। उन्हें विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर खेद है कि विभाग ने बिजली के बिल तो लोगों को समय रहते नहीं थमाए हैं। चिड़गांव विद्युत विभाग के एसडीओ टीडी चंदेल ने बताया कि विद्युत विभाग दो माह के बाद बिजली के बिल देता है। इस बार अधिक बर्फबारी होने से बिजली के बिलों को बांटने में कुछ देर हुई है। उन्हें लोगों को टीडीसीओ आर्डर मिलने की जानकारी नहीं है, यदि एसा हुआ है तो लोग चिड़गांव आकर अपना केस सैटल कर सकते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews