वन मंत्री के दरबार में नौकरी के तलबगार


वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : बेरोजगारी में उलझे युवाओं की भीड़ शुक्रवार को वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के दरबार में नजर आई। भरमौर में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर चंबा पहुंचे वन मंत्री की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची सर्किट हाउस में भीड़ जमा हो गई।


शुक्रवार सुबह से ही फरियादी वन मंत्री के बाहर आने और उन्हें अपनी बात कहने का इंतजार कर रहे थे। फरियादियों की इस भीड़ में बेरोजगारों की तादाद तो सबसे ज्यादा थी ही, लेकिन साथ ही वे कर्मचारी भी हाजिरी भरने की उम्मीद में दरवाजे



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10158141.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews