पांवटा में सड़कों पर उतरे कामगार


पांवटा सहिब — संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान पांवटा साहिब के विभिन्न श्रम संगठनों ने विशाल रैली निकालकर केंद्र सरकार की तथाकथित जन व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम परिसर में जनसभा के बाद देश के प्रधानमंत्री को एसडीएम पांवटा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया तथा संगठनों की मांगें पूरी करने की मांग की। बुधवार को प्रातः दस बजे से ही जिला सिरमौर के विभिन्न श्रम संगठन के कार्यकर्ता बद्रीपुर शिवमंदिर के पास एकत्रित हुए तथा 11 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच नारे लगाते हुए पांवटा की तरफ चल पड़े। रैली में एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, हिमाचल किसान सभा, आंगनबाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर्ज यूनियन, आशा वर्कर्ज यूनियन, मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन, वन मजदूर यूनियन, जलवाहक, वाटर गार्ड, रिक्शा यूनियन, रेहड़ी यूनियन, बैंक कर्मचारी तथा औद्योगिक श्रम संगठनों के हजारों महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा गलत नीतियों के लिए केंद्र सरकार को खूब कोसा। विशाल रेली वाई प्वाइंट था बाजार से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंची। जनसभा को संबोधित करते हुए एटक के राज्य उपाध्यक्ष इंद्र राणा ने कहा कि हिंदोस्तान के इतिहास में यह पहला मौका है जब देश की 11 ट्रेड यूनियनें एक बैनर के तले हड़ताल कर सड़कों पर उतरी हैं। उन्होंने बताया कि देश के अंदर व्यापक भ्रष्टाचार, महंगाई तथा बेरोजगारी फैली हुई है, जिसमें अंकुश लगाने में केंद्र सरकार विफल रही है। आंगनबाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर्ज यूनियन की जिलाध्यक्ष जुबेदा बेगम, आशा वर्कर्ज यूनियन जिलाध्यक्ष रक्षा ठाकुर, एटक जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह काहलों, इंटक जिला उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, बीएमएस जिला उपाध्यक्ष सुभाष सैणी, सीटू महासचिव शराफत अली, एमडीएम जिला प्रधान तोता राम आदि ने भी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे बार किए। इसके उपरांत एसडीएम पांवटा के मार्फत देश के प्रधानमंत्री को 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। एसडीएम पांवटा श्रवण मांटा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसे आवश्यक कार्रवाई हेतु आगे भेजा जाएगा। इस दौरान भावी संघ के पांवटा प्रधान सुनील चौधरी, गुरविंद्र सिंह, वाटर गार्ड संघ जिला महासचिव संजीव सकलानी, रेहड़ी यूनियन प्रधान दुग्गल चौधरी, रिक्शा यूनियन प्रधान बशीर अहमद समेत हजारों कामगार मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%87-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews