गगल में लैंडिंग पर जल्द दें रिपोर्ट

मटौर — गगल हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अथारिटी ने अधिकारियों से भी इसकी रिपोर्ट मांगी है। अथारिटी के पास विमान कंपनी के आब्जर्वरों ने जहां 10 विभिन्न रिपोर्टों को सौंपा है, वहीं अब गगल एयरपोर्ट के अधिकारी भी उड़ान से संबंधित अपनी रिपोर्ट बनाने में जुट गए हैं। हालांकि कंपनी द्वारा अथारिटी को सौंपी गई रिपोर्ट में गगल हवाई अड्डे में 78 सीटर विमान को उतारने में कोई आपत्ति नहीं जताई गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के न होने पर एतराज जरूर जताया है। गगल एयरपोर्ट प्रशासन के पास भी कंपनी द्वारा अपनी मुख्य रिपोर्ट की एक प्रतिलिपि भेजी गई है, जिसे देखते हुए एयरपोर्ट के अधिकारी भी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। 31 मार्च से शुरू हो रही दिल्ली से धर्मशाला नियमित हवाई सेवाओं को लेकर की जा रही इस कसरत को अंतिम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्पाइस जेट और एलायंस एयरलाइनस की उड़ानों का शेड्यूल समर सीजन में रखा गया है। इसे देखते हुए दोनों ही कंपनियों ने गगल हवाई अड्डे पर नियमित उड़ानें करवाने का दावा किया है। 78 सीटर स्पाइस जेट की सफल लैंडिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को उड़ानों से संबंधित ब्यौरा सौंपा है। इन रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए अब अथारिटी गगल हवाई अड्डे के अधिकारियों की भी इस मसले पर राय जानना चाह रही है। ऐसे में अथारिटी ने उन्हें भी ये फरमान जारी कर दिए हैं कि इसी माह के भीतर वे भी इस मसले पर अपनी एक विशेष रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपें। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि अथारिटी और एयरलाइंस कंपनी के बीच चल रही इस वार्ता के मसले पर वे कुछ भी नहीं कह सकते हैं। उनका कहना है कि हवाई अड्डे पर बड़े जहाजों की लैंडिंग के मसले पर जल्द ही एयारपोर्ट प्रशासन अपनी रिपोर्ट अथारिटी को सौंप देगा, वहीं अब अथारिटी एयरपोर्ट प्रशासन की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। गगल हवाई अड्डे के प्रभारी कुलदीप शर्मा का कहना है कि अथारिटी के आदेशोंे के मुताबिक कार्य किया जा रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%97%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%a6%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews