पालमपुर में सड़क पर उतरे कर्मचारी

पालमपुर विभिन्न केंद्र ट्रेड यूनियनों, फेडरेशनों, बैंक, बीमा, आंगनबाड़ी वर्कर्ज मिड-डे वर्कर्ज आईपीएच वर्कर्ज, प्रोजेक्ट वर्कर्ज जलवाहक, बीएसएनएल तथा सीटू से जुड़ी तमाम यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने इस अखिल भारतीय हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पालमपुर शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया तथा इस रैली को मजदूर व कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कर्मचारी व मजदूरों की मांगों को जल्द नहीं मानती है तो आने वाले समय में यह आंदोलन और उग्र होगा, पिछले साल 28 फरवरी को अखिल भारतीय हड़ताल में 10 करोड़ कर्मचारी व मजदूरों ने भाग लिया तथा 20-21 फरवरी की इस हड़ताल में देश का 22 करोड़ मजदूर व कर्मचारी वर्ग भाग ले रहे हैं, इससे साफ झलकता है कि केंद्र सरकार मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू कर रही हैं, जिसे हिंदोस्तान का मजदूर वर्ग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इस जनसभा को विभिन्न कर्मचारी व मजदूर नेताओं ने संबोधित किया, जिसमें सीटू के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सीटू जिला सहसचिव विटू ठाकुर, एन जैड आई, ईए से सुभाष भट्ट, आंगनबाड़ी जिला अध्यक्ष कृष्णा पटियाल, विमला कटोच, मधु संग्राए, बविता शर्मा, अनिता कटोच, आशा देवी, शांति प्रकाश शर्मा, अमरजीत, रवि आदि शामिल हैं। इस मौके पर उक्त नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मनमोहक सिंह का एक ज्ञापन भेजा, जिसमें महंगाई को काबू करने, बैंक, बीमा बीएसएनएल कोयला स्टील व अन्य सरकारी उद्यमों में विनिवेश बंद करने, आंगनबाड़ी मिड-डे-मील व अंशकालीन वर्कर्ज को नियमित करने, मजदूरों को पेंशन सुविधा तथा न्यूनतम वेतन 10 हजार की मांग प्रमुखता से की गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews