गिरी परियोजना में खराबी, प्यासे रहे शिमलावासी

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : राजधानी में वीरवार को निगम की पेयजल आपूर्ति ठप रही। गिरी परियोजना में मरम्मत कार्य होने के कारण बताया जा रहा है कि शहर के लोगों को पानी से महरूम रहना पड़ा है। बुधवार से शुरू इस मरम्मत कार्य की वजह से वीरवार को जहां सुबह के समय संजौली और लक्कड़ बाजार के लोगों को पानी के बगैर रहना पड़ा। वहीं शाम के समय समरहिल, टुटू व बालूगंज इत्यादि अधिकांश क्षेत्र भी इससे वंचित रहे। हालांकि निगम प्रशासन के मुताबिक वीरवार देर शाम तक गिरी परियोजना में आई खामियों को दूर करने का हवाला दिया



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10132782.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews