ऑटो-मालवाहक-रिक्शा के लिए पार्किंग तय


मंडी — जिला दंडाधिकारी देवेश कुमार ने मंडी शहर में आम जनता की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंडी शहर में ऑटो रिक्शा व मालवाहक ऑटो रिक्शा की पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित किए जाने बारे प्रारूप अधिसूचना जारी की है। प्रारूप अधिसूचना के अनुसार मंडी शहर में जवाहर पार्क के पास दो ऑटोरिक्शा, विक्टोरिया पुल पुरानी मंडी के समीप आठ ऑटो रिक्शा तथा दो मालवाहक ऑटो रिक्शा, सबपोस्ट ऑफिस पुरानी मंडी के समीप एक मालवाहक ऑटो रिक्शा, सौली खड्ड पीपल के पास तीन ऑटो रिक्शा व तीन मालवाहक ऑटो रिक्शा, बस स्टैंड पुलिस लाइन के पास आठ ऑटोरिक्शा तथा चार मालवाहक ऑटोरिक्शा, बस स्टैंड बाइपास नेशनल हाई-वे पर 40 ऑटो रिक्शा तथा दस मालवाहक ऑटो रिक्शा पार्क किए जाएंगे। इसके अलावा विश्वकर्मा मंदिर के पास दो ऑटो रिक्शा तथा दो मालवाहक ऑटो रिक्शा, कैहनवाल रोड में आठ ऑटोरिक्शा तथा दो मालवाहक ऑटो रिक्शा पार्क किए जाएंगे। इसके अलावा नरेंद्र बुक स्टाल के सामने तोड़े गए रैंप के स्थान पर सात ऑटो रिक्शा व आठ मालवाहक ऑटो रिक्शा, सेरी मंच के साथ पीने के पानी की टंकी के समीप तीन ऑटो रिक्शा, समखेतर पीपल के पास दो ऑटो रिक्शा, सुकोडी पुल के समीप छह ऑटोरिक्शा, जेल रोड पीपल के पास पांच ऑटो रिक्शा और कूड़ादान के पास तीन ऑटोरिक्शा पार्क दो मालवाहक ऑटोरिक्शा पार्क होंगे। मुख्य डाकघर के पास दो ऑटोरिक्शा तथा दो मालवाहक ऑटोरिक्शा पार्क किए जाने हेतु स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन पार्किंग स्थानों के संदर्भ में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे एक माह के अंदर अपनी लिखित आपत्ति उपायुक्त कार्यालय को भिजवाएं अन्यथा इन आदेशों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%91%e0%a4%9f%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews