मां ज्वालामुखी का छतर चोरी


सराहां — पच्छाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लानाबांका पंचायत के चनालग स्थित मां नगरकोटी ज्वालामुखी मंदिर में चोरी का मामला प्रकाशित हुआ है। यह मंदिर हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की कुल माता का मंदिर है। गत दिन चोरों ने मंदिर के दरवाजे के ताले तोड़कर मंदिर के भीतर मूर्ति पर जड़े सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के छतर के अलावा दान पात्र का ताला तोड़कर नकदी को उड़ा लिया। पंचायत प्रधान बालमुकंद ने बताया कि गांव के लोग जब मंदिर में पूजा करने गए तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया व मंदिर के भीतर दानपात्र का भी ताला टूटा हुआ पाया। उसके बाद गांव के और लोग भी पहुंचे तथा देखा कि मूर्ति को छोड़कर सभी अधिकतर सामान की चोरी हुई है। चोरी की खबर मंदिर कमेटी के सचिव आनंद परमार ने सराहां पुलिस को दी। डीएसपी राजगढ़ आरएल बंसल से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता के मंदिर से टीका, चांदी का छतर व कुछ नकदी चोरी हुई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews