बिलासपुर में ‘पायो जी मैंने नाम’

बिलासपुर — ऋतुराज वसंत के आगमन पर प्रेस क्लब बिलासपुर तथा जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में बिलासपुर स्थित प्रेस क्लब में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने की। इस अवसर पर कवियों, साहित्यकारों तथा कलाकारों द्वारा वसंत के आगमन पर दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए ठाकुर ने कहा कि कविताओं व गीतों के माध्यम से कवियों व कलाकारों ने जो समाज का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जो चित्रण प्रस्तुत किया, वह वास्तव में ही झकझोर देने वाला है। श्री ठाकुर ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए लेखक तथा साहित्यकार एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से जो हमारी संस्कृति की परंपरा है, उसकी कवियों के माध्यम से झलक सुनने को मिलती है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के मुख्य सलाहकार कुलदीप चंदेल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रेस क्लब के प्रधान संजय शर्मा ने मुख्यातिथि रामलाल ठाकुर तथा सदर बिलासपुर के विधायक बंबर ठाकुर को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। जिला भाषा अधिकारी डा. अनिता शर्मा ने भी मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. मीना वर्मा ने रैदास, मीरा, सूरदास तथा कबीर के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रेस क्लब के महासचिव कुलभूषण चब्बा ने ‘पायो जी मैंने, नाम रत्न धन पायो…’ भजन पर शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डा. कश्मीर सिंह ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कुलदीप चंदेल ने आंवले रा स्वाद और स्याणे रा जवाब बादा ते औंदा याद, डा. अनिता शर्मा ने कौआ चलया ट्यूशन पढ़ाने तथा सुशील पुंडीर ने सरहद हूं में एक लकीर जिसे तुम खींच देते हो, पर प्रस्तुति दी। इसी प्रकार श्री अनूप सिंह मस्ताना ने आशाओं के दीप जगा दो, ओ वसंत कब आएगा, विपन कुमार चंदेल ने बैसाखिया री धूम…., सुरेंद्र मिन्हास ने धाम खांदी बेले जणेतियां जो गावे जणाना गालियां, टुन्न मुंदे जणेतियां रे मुंआ ते चलुरियां थी लालीं, रवि सांख्यान ने बसंत चिरंतन, आनंद उल्लास प्रतीक कामदेवी रति का सौंदर्य सटीक, कचनार, पलाश, टेसू के वंदनवार, प्रिय समागम में दिलों के दीदार तथा रुचि भिराली ने जब पर्व हो वसंत, का कटूता का नाश हो प्रेम की ही बात हो, विष न धौला जिवहा पर शहद ही मिठास हो, जब पर्व हो वसंत का पर प्रस्तुति दी। इसी प्रकार रामलाल पाठक ने जे तीर न लगे ठकाणे, डा. अनिता शर्मा द्वारा कौआ चलया ट्यूशन पढ़ाने पर शानदार प्रस्तुति दी गई।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews