चंबा शहर में मलबे पर अब मनमर्जी नहीं

चंबा — नगर परिषद चंबा के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में अब निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबों को मनमर्जी से नहीं फेंका जाएगा। नगर परिषद ने शहर के निकटवर्ती करियां के लाल पुल के पास मंक डंपिंग साइट के लिए जगह का चयन कर लिया है। साथ ही मंक डंपिंग साइट के लिए नगर परिषद सरकार के आदेशों के तहत सोमवार को नियम बनाएगी। इसके लिए नगर परिषद के जनरल हाउस की बैठक सोमवार को आयोजित होने जा रही है। इस दौरान विकास कायर्ोें समेत अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केआर ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर परिषद चंबा की होने वाली जनरल हाउस की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। विशेष तौर पर इस बैठक में मंक डंपिग साइट को लेकर नियम बनाए जाएंगे। इस कार्य को अंजाम तक पहंुचाने के लिए नगर परिषद चंबा ने तैयारी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंक डंपिंग साइट के लिए नगर परिषद ने करियां के लाल पुल के समीप जगह का चयन किया है। सरकारी भूमि को नगर परिषद के नाम करवाने के लिए पटवारी की रिपोर्ट लेना शेष रह गई है। नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी केआर ठाकुर का कहना है कि मंक डंपिग साइट को लेकर बैठक में नियम बनाए जाएंगे। लिहाजा डंपिंग साइट के तैयार होने के बाद नगर परिशद के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में शहरवासी अपनी मनमर्जी से मलबा इधर-उधर नहीं फेंक सकेंगे। उनका कहना है कि लंबी जद्दोजहद के बाद नगर परिषद ने स्थान का चयन कर लिया है। लिहाजा इस भूमि को नगर परिषद के नाम करवाने संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि जिस स्थान को साइट के लिए चिन्हित किया गया है, उसके भर जाने से सड़क भी खुल जाएगी और वाहनों के खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान हो जाएगा। उनका कहना है कि सोमवार को होने वाली बैठक में शहर के विकास संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा महत्त्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%ac%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews