हरदासपुरा में जकारू की धूम

चंबा — पांगी जनपद के पारपंरिक जकारू उत्सव का आयोजन रविवार को हरदासपुरा स्थित भारद्वाज पैलेस में बड़ी धूमधाम से किया गया। इसमें चंबा शहर सहित इर्द-गिर्द के क्षेत्र में बसे पांगी घाटी के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे के गले मिलकर जकारू उत्सव की मुबारकबाद देने के साथ पारंपरिक पंगवाली नाटी डाली। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन रचना ठाकुर ने किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों पांगी घाटी में जकारू उत्सव की धूम मची हुई है। पांगी घाटी के बाहरी स्थानों में रहने वाले लोग भी आपस में मिलकर जकारू उत्सव की खुशियां बांट रहे हैं। रविवार को जकारू उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांगीवासियों ने घुरेही नृत्य के अलावा नाटियां डालकर खूब समां बांधा। पंागी के युवाओं द्वारा स्थानीय हालातों पर आधारित कव्वाली समारोह का मुख्य आकर्षण रही। इस दौरान पांगीवासियों के लिए घाटी पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें पुरुषों की टीम ने बाजी मारी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बाद में सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया। मंच संचालिका रचना ठाकुर ने उपस्थित लोगों को जकारू उत्सव के सांस्कृतिक महत्त्व से भी अवगत करवाया। समारोह में पांगी कल्याण संघ के प्रधान पीएल ठाकुर, महासचिव बीआर भारद्वाज, कोषाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, पे्रस सचिव भीमसेन शर्मा के अलावा सदस्य किशन चंद ठाकुर व जीत सिंह ठाकुर के अलावा काफी तादाद में पांगीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर उत्सव की खुशियां आपस में बांटीं तथा लोगों ने इसका खूब आनंद उठाया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews