पन्याला आंगनबाड़ी केंद्र से सामान साफ

हमीरपुर आगनबाड़ी केंद्र पन्याला का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार आगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता कल्पना देवी और उसकी सहायक संतोष कुमारी हर रोज की तरह बीते मंगलवार को केंद्र को बंद कर अपने अपने घर चली गई। अगले दिन हड़ताल होने के चलते आगनबाड़ी केंद्र बंद रहा, जब शुक्रवार की सुबह नौ बजे कल्पना आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो उसने देखा की केंद्र का ताला टूटा हुआ था, जब उसने अंदर जाकर देखा तो वहां से गैस का सिलेंडर, गैस चूल्हा और पानी का फिल्टर गायब था। कल्पना ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास के लोगों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस अधीक्षक जेआर चौहान के मामले की पुष्टि की है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews