हमीरपुर — बस अड्डा हमीरपुर मंे बेतरतीब वाहनों का खड़ा होना बदस्तूर जारी है। कुछ निजी बस आपरेटर अपनी दादागिरी दिखाते हुए बेतरतीब वाहन खड़ा करना अपनी शान समझते हैं तथा अन्य बस आपरेटरों के साथ नोकझोंक करना रोज की बात बन चुकी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले इस अड्डा के भीतर हर नियम को कायदे कानून को चलाने के लिए निगम ने अड्डा शिष्टाचार कमेटी भी गठित की हुई है, लेकिन उक्त निजी वाहन आपरेटर उन पर हावी हो रहे हैं, वहीं अड्डा के बाहर खड़ी होने वाली यातायात पुलिस भी कोई खास कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मात्र अड्डा से बाहर निकलने के एक या दो मिनट के लिए हो रही इस लड़ाई के चलते आधे घंटे तक जाम लगना भी रोज की बात बन चुकी है। अब इस लड़ाई का खामियाजा जहां बस में बैठी सवारियों को भुगतना पड़ रहा है। आरएम अवतार सिंह का कहना है कि बस अड्डे के भीतर किसी भी प्रकार की अनुसाशनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी, जरूरत पड़ने पर पुलिस की सहायता ली जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%a3-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa/
Post a Comment