आंगनबाड़ी में नौकरी को मांगे आवेदन

शिमला — जिला शिमला के बसंतपुर विकास खंड के अंर्तगत आंगनबाड़ी केंद्र डगोग, कोठी, बागड़ी, बमोत, कंडौला, शकरोड़ी-दो, गोलन, पनिहाणा, फरेंडा, कोट, तरौर तथा मटेवग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 10 तथा सहायिका के पांच रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारो से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जो 28 फरवरी, 2013 तक आपेक्षित प्रमाण पत्रों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी सुन्नी के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। इन पदों के लिए प्रार्थी संबंधित मिनी अथवा आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो, जबकि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 10वीं पास तथा उसके समकक्ष, जबकि ज्यादा योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को अधिमान दिया जाएगा। प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 15000 रुपए से कम होनी चाहिए, जिसके पक्ष में तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा प्रमाणपत्र जारी किया हो तथा उसकी आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए 8वीं पास, जबकि उससे ज्यादा शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को अधिमान दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सुन्नी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ संबंधित ग्राम पंचायत सचिव अथवा सहायक द्वारा जारी स्थायी निवास का प्रमाणपत्र, आयु तथा शैक्षिणक योग्यता का प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, नारी सेवा सदन, बालिका आश्रम की प्रवासिनी तथा अनाथ, विधवा, परित्यकता व तलाक शुद्धा महिला होने का प्रमाण पत्र, वार्षिक आय, जाति अथवा अपंगता इत्यादि प्रमाण पत्र भी जो सक्ष्म अधिकारी द्वारा जारी किए गए हो, प्रार्थना पत्र के साथ प्रस्तुत करने होंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews