बारिश ने धो डालीं खेलें

मंडी — औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में प्रस्तावित आईटीआई की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पर पानी फिर गया। तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार को बारिश होने से कोई मुकाबला आयोजित नहीं हो पाया है। पड्डल मैदान मे विभिन्न खेलों के मुकाबलों के लिए बनाई गई फील्ड तरणताल बन गई। बारिश की वजह से आईटीआई प्रबंधन को शुभारंभ के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे फेरबदल करना पड़ा। हाल में उद्घाटन की औपचारिकता को पूरा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विजय चंदन ने किया। इस प्रतियोगिता में निजी व सरकारी आईटीआई बगस्याड, भुवनेश्वरी, जोगिंद्रनगर, पपलोग, सुंदरनगर, मंडी, दं्रग, बतैल, चच्योट, संधोल, हैपीयंग व फ्यूचर के 296 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में वालीबाल, वुशू, खो-खो, कबड्डी, बास्केटबाल के मुकाबले होंगे। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी शिक्षा ने खिलाडि़यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ता है तथा आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलें विद्यार्थियों के जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां खिलाडि़यों के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है, वहीं पर मन-बुद्धि का विकास भी होता है। उन्होंने खिलाडि़यों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा एवं प्रधानाचार्य मंडी आईटीआई इंजीनियर देवेंद्र राणा ने मुख्यातिथि का शाल व टोपी से स्वागत किया, जबकि प्रधानाचार्य आईटीआई सुंदरनगर रविंद्र बनियाल द्वारा स्वागत किया गया तथा पीएन आजाद, सदस्य सचिव खेल द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी जानकारी दी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a7%e0%a5%8b-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews