मोबाइल-लैपटॉप होंगे सस्ते

गगरेट — इस माह के अंत में आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर हर वर्ग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों में चर्चा है कि क्या महंगा होगा या क्या सस्ता। क्षेत्र के रमेश, ईश्चर चंद शर्मा, प्रदीप डढवाल, सोहन लाल, संजय शर्मा, विजय भारद्वाज आदि के अनुसार 2014 के लोस चुनावों के मद्देनजर इस चुनावी बजट में महंगाई से कुछ राहत की आस वे सरकार से लगाए बैठे हैं। इसी तरह क्षेत्र की गृहिणियां शालिया, रजनी शर्मा, अंजु शर्मा, इंदु, रेखा पराशर, नीतू, रेणु शर्मा इत्यादि के अनुसार इस बार बजट में रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या नौ से 12 होने से उन्हें कुछ राहत की भी उम्मीद है, उन्हें रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में कमी की भी उम्मीद है, जिससे उनके किचन का जायका बरकरार रहे। युवा वर्ग में प्रणव शर्मा, तुषार, उदय, धैर्य शर्मा, अपूर्व, आर्यन ठाकुर रोहित, अर्पित, दिनेश, पंकज शर्मा, विकास व संजीव सोढी की मानें तो उन्हें बजट से किसी और वस्तु से कोई ज्यादा मतलब नहीं है, परंतु वह चाहते हैं कि इस बार केंद्रीय बजट में इलेक्ट्रानिक आइटम के दाम अवश्य कम होने चाहिएं। खास तौर पर स्मार्ट मोबाइल फोन, लैपटॉप इत्यादि के दामों में कमी होने से उनकी पहुंच महंगे उपकरणों तक हो जाएगी। बहरहाल बजट आने में अभी कुछ दिन शेष हैं, परंतु इस बार के बजट से सभी वर्ग अपने-अपने तरीके से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews