अंजु को इनसाफ दिलाएगी चाइल्ड लाइन

कुल्लू — बहुचर्चित अंजु हत्याकांड में पीडि़ता को इनसाफ दिलाने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 संगठन भी आगे आया है। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त चाइल्ड लाइन ने अपने स्तर पर इस केस में ठोस साक्ष्य जुटाए हैं। अब चाइल्ड लाइन की स्थानीय नोडल एजेंसी एचपी महिला कल्याण मंडल कुल्लू इस मामले में न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही दी जाएगी। वहीं मनाली क्षेत्र में बहशी मामा की दरिंदगी का शिकार हुई नाबालिग के केस में भी चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा न्यायालय में अपने बयान दर्ज करवाए जाएंगे। नोडल एजेंसी की को-आर्डिनेटर शालिनी वत्स किमटा और सेंट्रल को-आर्डिनेटर पवन कश्यप ने सोमवार को यहां पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी है। दोनों मामलों में पीडि़त पक्ष के नाबालिग रहने के चलते अब इनकी स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना जाहिर की जा रही है। दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद महिलाओं से संबंधित गंभीर आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायलयों को अधिकृत किया गया है। अंजु हत्याकांड केस में आपराधिक वारदात के करीब एक साल बाद हाल ही में पुलिस ने न्यायालय में इसका चालान पेश किया है, जबकि मनाली क्षेत्र में मामा के बहशीपन का शिकार हुई नाबालिगा के केस का चालान अभी कोर्ट में पेश किया जाना है। दोनों केसों में चाइल्ड लाइन 1098 की न्यायालय में गवाही से अभियोजन पक्ष को मजबूती मिलेगी। बता दें कि रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात के तहत पिछले साल भुंतर के जिया क्षेत्र में पंद्रह साल की छात्रा अंजु पर टायर डालकर उसे जिंदा जला डाला गया। पुलिस ने इस मामले में दफा 302 के तहत केस दर्ज कर रखा है। वहीं हाल ही में मनाली क्षेत्र में एक नाबालिग की उसके मामा ने ही अस्मत लूट ली। चाइल्ड लाइन 1098 की लोकल को-आर्डिनेटर शालिनी वत्स क हती हैं कि बच्चों के शोषण से जुड़े हरेक मामले में उनका संगठन पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%81-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews