सौलीखड्ड में बाइक सवार की मौत


मंडी — चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सौली खड्ड के निकट एक बाइक के स्किड होने से सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन चोट गहरी होने के चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मैगल क्षेत्र का रहने वाला सवाल चंद रविवार रात बाइक पर सवार होकर पंडोह की तरफ जा रहा था। रात को करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही वह सौली खड्ड के निकट पहुंचा तो बाइक पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर चोट आने पर उसकी मौका पर ही मौत हो गई है। डीएसपी हैड क्वार्टर आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा इसे परिजनों को सौंप दिया है। उधर, जहर खा कर जान देने वाली मंडी आईटीआई की प्रशिक्षु यमुना का भी सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि गोहर क्षेत्र के डोडणी धार की रहने वाली यमुना ने मंडी स्थित थनेहड़ा मुहल्ले मे नशीला पदार्थ खा लिया था। मंडी आईटीआई में कटिंग एंड टेलरिंग कोर्स की छात्रा यमुना को उसे किराए के कमरे मेें मृत अवस्था में पाया गया था।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews