परीक्षाएं सिर पर, मस्ती भूले छात्र

संतोषगढ़ — परीक्षाओं के नजदीक आते ही जिला के कालेजों के छात्रों को मौज-मस्ती भूल गई है। पूरा वर्ष इधर-उधर घूमते रहे छात्रों के चेहरों पर परीक्षाओं के चलते चिंता की लकीरें दिख रही हैं। स्थानीय एसबीएसडी स्नातकोत्तर कालेज भटोली के छात्र-छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए हैं, जिस कारण महाविद्यालय का माहौल बिलकुल शांत है और महाविद्यालय का परिसर बिलकुल खाली-खाली सा है। यहां राजनीति की चहल-पहल भी कम हो गई है, तो वहीं खेलकूद की गतिविधियों पर भी पूर्ण विराम लग चुका है। महाविद्यालय में अभी एमएससी गणित, एमकॉम, बीएड, बीबीए व बीसीए की कक्षाएं चल रही हैं, क्योंकि इन कक्षाओं में सत्र व्यवस्था होती है। उधर स्नातक तक की कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं। इसके साथ कुछ छात्र-छात्राएं पुस्तकालय में जाकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि इस समय पुस्तकालय में माहौल बिलकुल शांत है। छात्रों के साथ उनके अध्यापक भी पूर्ण तन्मयता के साथ शिक्षण कार्यों में जुटे हुए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य केके शर्मा व प्राध्यापक वर्ग का कहना है कि इस बार भी शत-प्रतिशत परिणाम लाने के लिए सारा स्टाफ प्रयासरत है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्नातक कक्षाओं की परीक्षाएं करीब 20 मार्च से शुरू हो रही हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews