‘सेव वाटर-सेव अर्थ’ का संदेश लेकर निकली रैली

शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर से देश के अग्रणी केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मीलिया इस्लामिया द्वारा आयोजित ‘सेव वाटर-सेव अर्थ’ साइकिल रैली-2013 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मंगलवार को नारकंडा से शुरू हुई थी। 12 दिवसीय रैली में 26 छात्रों सहित 13 स्टाफ सदस्य और दो चिकित्सक भाग ले रहे हैं। 26 छात्रों में 20 लड़के व छह लड़कियां शामिल हैं। यह रैली करीब 452 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता उत्पन्न करना और छात्रों का चरित्र एवं व्यक्तिगत विकास और विभिन्न क्षेत्रों की जैविक जानकारी को बढ़ाना है। यह रैली एनएसएस, एनसीसी केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और राज्य के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर विधायक कुलदीप कुमार, रोहित ठाकुर, नंद लाल, अनिरुद्घ सिंह, हर्ष महाजन, केवल सिंह पठानिया, वीसी फारका, कमल शर्मा, बदरूल इस्लाम व सुमन रावत आदि मौजूद रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews