चंबा — घरमाणी गांववासियों तथा मानसिक संतुलन खो चुके एक बेटे की मां ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे मेंटल अस्पताल भेजा जाए, क्योंकि उसके कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। प्यार सिंह नामक व्यक्ति, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, की मां भोटो देवी तथा गांववासियों ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन उपायुक्त चंबा को सौंपकर उसे मेंटल अस्पताल भेजने का आग्रह किया है। भोटो देवी के अनुसार उसका बेटा प्यार सिंह जो मानसिक तौर पर ठीक नहीं है, के कारण उसके परिवार तथा गांववासी दुखी हैं। कभी-कभी वह अपने घरों के बरतनों व सामान को बाहर फेंक देता है, पके पकाए खाने को फेंक देता है अथवा उसमें मिट्टी डाल देता है। किसी दूसरी जगह आग जलाई हो तो उसमें कूद जाता है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि प्रशासन प्यार सिंह को किसी मेंटल अस्पताल में इलाज करवाने का प्रबंध करे, ताकि उसकी दिमागी हालत ठीक हो सके।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%ac-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%85%e0%a4%b8/
Post a Comment