डलहौजी में सैलानियों का हुजूम उमड़ा

डलहौजी — डलहौजी के ऊपरी क्षेत्रों में शनिवार को हुई बर्फबारी में अठखेलियां करने के लिए शहर में रविवार को पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से शहर के कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। रविवार को डलहौजी के स्नो प्वाइंट बकरोटा व आहला में दिन भर पर्यटक ठंड से बेपरवाह होकर बर्फ में अठखेलियां करते नजर आए। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से डलहौजी की पिछले कई अरसे से सूनी पड़ी वादियां भी गुलजार हो उठी हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने डलहौजी के ऊपरी क्षेत्रों को जहां दोबारा से बर्फ से ढक दिया है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर रहा है। रविवार को बर्फबारी व बारिश का दौर थमते ही पर्यटकों ने बर्फ देखने की चाहत में डलहौजी का रुख करना आरंभ कर दिया है। रविवार को डलहौजी में बर्फ देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ने से बाजारों में काफी चहल-पहल दिखी। डलहौजी-खजियार मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था दुरुस्त रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को खराब मौसम के चलते घर में कैद स्थानीय लोगों ने भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजार का रुख किया। शहर के कारोबारियों ने बताया कि पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बाजार का रुख करने से कारोबार ने कुछ रफतार पकड़ी है। कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में बर्फ देखने के लिए और पर्यटक डलहौजी का रुख करेंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a1%e0%a4%b2%e0%a4%b9%e0%a5%8c%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews