अ, आ के बिना कर ली पांचवीं पास


शिमला —हिमाचल में निरंतर गिरता शिक्षा का स्तर चिंता का विषय है। इसमें सुधार के लिए राज्य सरकार को आवश्यक कदम उठाने होंगे। प्रथम संस्था के सहायक गुरमीत सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि हिमाचल में छात्र बेसिक शिक्षा के बगैर ही प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के गिरते स्तर के लिए ग्रेडिंग सिस्टम को भी दोषी ठहराया और कहा कि वर्ष 2009 में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने के बाद से शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि छात्र साधारण से गणित के सवाल हल करने तथा हिंदी व अंग्रेजी के शब्दों को पहचानने में भी अस्मर्थ है। ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने के बाद बच्चों को फेल होने का डर तक नहीं रहा है। इससे बच्चे बैखौफ हो गए हैं। उन्होंने माना कि सरकारी स्कूलों में निरंतर मूलभूत सुविधाओं में सुधार हो रहा है और हिमाचल अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को भी पूरा कर रहा है,लेकिन इससे शिक्षा का गिरता स्तर नहीं रुक पा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था ने ग्रामीण स्तर पर जाकर सर्वे किया है। इसकी रिपोर्ट संस्था ने प्रदेश सरकार को सौंप दी है और शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85-%e0%a4%86-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews