चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की गाड़ी रोक तोड़े शीशे

भरवाईं चिंतपूर्णी मंदिर मार्ग पर लुधियाणा धर्मसाल महंता के समीप कुछ भिखारियों ने मंदिर से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से छीना-झपटी कर डाली। भिखारियों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी रोक उनकी गाड़ी के शीशे तक भी तोड़ दिए। स्थानीय दुकानदारों ने मौके पर आकर श्रद्धालुओं को भिखारियों से बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लुधियाणा से एक परिवार अपनी गाड़ी में माता चिंतपूर्णी के दरबार दर्शनों के लिए पहंुचा था। श्रद्धालु परिवार माता के दर्शन कर अपने घर को जा रहे थे कि सड़क किनारे भीख मांग रहे भिखारियों को कपड़े व अन्य वस्तुएं देने के लिए गाड़ी रोक दी। जब श्रद्धालु परिवार उक्त भिखारियों को कपड़े व अन्य वस्तुएं दे रहे थे, तो उक्त भिखारी गाड़ी में बैठे श्रद्धालु परिवार के सदस्यों से पैसे मांगने लगे। श्रद्धालुओं द्वारा पैसे देने से मना करने पर भिखारियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया ओर श्रद्धालुओं से छीना झपटी करने लगे। स्थानीय दुकानदारों में आशीष, कालू, शालू, केवल चंद, अशोक कुमार व रमेश का कहना है कि चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन का भिखारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। भिखारी आए दिन ऐसी हरकत करते रहते है। वहीं इस संबंध में चिंतपूर्णी थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि मंदिर के रास्ते व मेन बाजार से भिखारियांे को खदेड़ा जाता है। इनके अभिभावकों को भी बच्चों से भीख न मांगने की हिदायत दी जाती है। ज्यादातर भिखारी झुगी-झोंपडि़यों में रहने वाले प्रवासियों के बच्चे है। उन्होंने कहा कि भिखारियों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा स्पेशल टीम भी गठित की गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b2%ef%bf%bd/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews