नाहन में मजदूरों का हल्ला


नाहन —अखिल भारतीय ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के तहत जिला मुख्यालय नाहन में सीटू से जुड़े संगठनों ने गुरुवार को रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ खूब जहर उगला। हजारों की तादाद में जिला मुख्यालय पहुंचे विभिन्न श्रमिक संगठनों ने देश में बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार व अन्य मांगों को लेकर खूब नारेबाजी की। अखिल भारतीय संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आयोजित इस रैली में सीटू कमेटी सिरमौर, आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज यूनियन, मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन, ब्लू स्टार वर्कर्ज यूनियन कालाअंब व अन्य श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि देश में बढ़ रही महंगाई के चलते आज श्रमिक वर्ग का जीना मुहाल हो गया है। श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार से मांग की कि देश में न्यूनतम मासिक वेतन दस हजार रुपए किया जाए, ताकि महंगाई के इस दौर में मध्यम वर्गीय परिवार भी निर्वाह कर सकें। रैली के उपरांत सीटू से जुड़े संगठनों ने प्रधानमंत्री को उपायुक्त की मार्फत ज्ञापन भेजा। प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में सीटू ने मांग की कि मंदी के कारण मजदूरों की छंटनी न की जाए तथा उद्योगपतियों को बेल आउट पैकेज देते समय मजदूरों की नौकरी की शर्त अनिवार्य की जाए। सीटू के जिला महासचिव दयाकिशन, सीटू की जिला अध्यक्ष सरोज शर्मा, आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर यूनियन की जुबेदा बेगम, मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन के जिला अध्यक्ष तोता राम, ब्लू स्टार वर्कर्ज यूनियन के मुनीष कुमार व सुनीता ठाकुर आदि ने सरकार से मांग की कि श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि श्रमिक वर्ग का शोषण न हो सके। उन्होंने मांग की कि श्रम कानूनों की अवहेलना करने वालों को सख्त दंड का प्रावधान किया जाए। प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में सीटू के कार्यकर्ताओं ने असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा कानून-2008 की योजनाओं से मजदूरों को पात्र बनाने के लिए कानून में संशोधन की मांग की। सीटू के जिला महासचिव दया किशन ने बताया कि 20 वर्षों में मजदूरों की यह 15 देशव्यापी हड़ताल है, लेकिन केंद्र सरकार ने एक बार भी मजदूरों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews