किसानों की मेहनत पर हमला

गरली — गरली के निकटवर्ती गांव बणी में बुधवार को खेतों में उगी हरी-भरी फसलों पर सरेआम आंखांे के सामने अचानक धावा बोलते कुछ आवरा पशुओं के झुंड ने स्थानीय ग्रामीणों की खूब एक्सरसाइज करवाई, परंतु उक्त लोगों ने खेतों के चारों ओर घेराबंदी कर एक सांड को पकड़ने में सफलता हासिल की। यहां तक कि इन लोगों ने उक्त सांड के कानों पर प्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए टोकन को भी चैक किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त टोकन पर साफ तौर पर लिखा है कि लिस्ट नंबर 11 अनुसार गांव बलियाणा 2केआर गांव गगोट 2केआर26, गमरूर 2केआर28 व सेहरी 2केआर66 यह सब कुछ अंकित होने के बावजूद आवारा पशुओं के मालिकों पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं है। अब इस बात को लेकर अब लोगों में बेहद रोष उत्पन्न होने लगा है। आवारा पशुओं के इस बेखौफ आतंक ने गांव बणी में ही नहीं, बल्कि साथ लगती ग्राम पंचायत गरली, नाहण नगरोटा, मंूही, सेहरी, दयाल (नैहरनपुखर) कलोह के सैकड़ों गांवांे के तमाम किसान ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उक्त आवारा पशुओं को पकड़कर उनके कानों में लगे टोकन नंबर की शिकायत भी सरकारी मुलाजिमों के आगे की, परंतु कोई भी हल नहीं निकला। स्थानीय तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि आए दिन प्रदेश भर में आवारा पशुओं की हावी हो रही इस समस्या का कोई शीघ्र रास्ता निकालें वरना यह देवभूमि बंजर भूमि बन जाएगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews