कोपरलाहड़-ज्वालामुखी रोड के बीच ट्रेन बंद

रानीताल पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर ज्वालामुखी रोड और कोपरलाहड़ रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी खराबी के चलते रेलों की आवाजाही बुधवार सुबह आठ बजे से खबर लिखे जाने तक बाधित रही, जिसके चलते पठानकोट जाने वाली रेलों को ज्वालामुखी रोड से तथा बैजनाथ व जोगिंद्रनगर जाने वाली रेलों को कोपरलाहड़ से रवाना किया गया। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि जैसे ही बरसात शुरू होती है तो इस मार्ग पर रेलों की रफ्तार थम जाती है, जिसका कारण जगह-जगह ल्हासों का गिरना या रेल लाइन का बैठ जाना है, लेकिन विभाग बरसात के गुजर जाने पर उन स्पॉट पर न कोई डंगे लगता है न ही इन ल्हासों को गिरने से रोकने का कोई कारगर कदम उठाता है। अगर विभाग उन स्पॉट को चिन्हित करके वहां डंगों का निर्माण कर दे तो काफी हद तक इस समस्या का समाधान हो सकता है। इस संबंध में ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारी धर्म चंद से रेलों के बंद होने को रेल लाइन में तकनीकी खराबी होना बताया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews