महाबंद से लाइफलाइन थमी


नाहन — देश भर में ट्रेड यूनियन की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जिला सिरमौर में भी जबरदस्त असर नजर आया। जिला में नाहन, पांवटा, राजगढ़, ददाहू, सतौन, कालाअंब, शिलाई व सराहां के अलावा अन्य हिस्सों में सरकारी व निजी क्षेत्र के बैंकों में कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित रहा। दिन भर बैंकों में हड़ताल की वजह से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दिन भर एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। कई एटीएम तो आधे दिन बाद ही पैसे उगलने से हाथ खड़ी कर गईं। बैंकों की हड़ताल से करोड़ों रुपए की ट्रांजेक्शन पर असर पड़ा, वहीं उद्योगों को भारी परेशानी हुई। किसी भी प्रकार लेन-देन उद्योगों से बुधवार को नहीं हो सका। भारतीय मजदूर संघ व केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर इस दो दिवसीय बंद से लोगों की लाइफ लाइन काफी प्रभावित रही। बैंकों के अलावा बीमा कंपनियां भी बंद रहीं, जिस कारण बीमा क्षेत्र से जुडे़ लोगों को दिन भर बीमे की किस्त जमा करवाने के लिए बीमा कार्यालयों के चक्कर काटने पडे़। स्टेट बैंक आफ इंडिया, पीएनबी, यूको, सेंट्रल बैंक आदि समेत सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में लेन-देन ठप रहा। इसके अलावा आयकर, टेलीकॉम, पोस्टलतेल व अन्य सेक्टर में हड़ताल का व्यापक असर रहा। जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें भी बुधवार को प्रदेश सेबाहर नहीं गई, जिस कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक बंद होने से बुधवार को उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ab%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews