कल की हड़ताल में सीटू देगी सहयोग


परवाणू — केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 20 व 21 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने में सीटू अपनी अहम भूमिका निभाएगा। परवाणू में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू)की जिला स्तरीय मंथन बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में केंद्र सरकार को श्रमिकों की समस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाने को विवश किए जाने की रणनीति को तैयार किया गया है। इस दिशा में सीटू राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से कार्य करेगी। सीटू अपनी इस रणनीति के तहत आगामी तीन वषर्ोें में जिला सोलन में सदस्यों की संख्या को तीन हजार से 10 हजार पहुंचाने के लिए भी कार्य करेगी। यूनियन की नवगठित जिला कार्यकारिणी ने सदस्यता के इस अभियान को गति देने को अपनी प्राथमिकता बताया है। सीटू की नवगठित 25 सदस्यीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति के साथ प्रधान पद के लिए ओमदत्त शर्मा, महासचिव एनडी रनोट, कोषाध्यक्ष मंगल सैणी, वरिष्ठ उपप्रधान दलजीत सिंह व उपप्रधान ममता वर्मा, अमर गजपति को चुना गया है। इसके अलावा सहसचिव उषा शर्मा, मस्तराम, मोहिंद्र सिंह तथा सदस्य के रूप में रामपाल, निर्मल कौर, लीला वर्मा, सुषमा, श्याम शर्मा, प्रोमिला, रमेश, राम सिंह, अमित, सुभाष व चंद्रकला को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। कार्यकारिणी के चार पदों को रिक्त रखा गया है। बैठक के दौरान सीटू के 22 से 24 मार्च के बीच हो रहे राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए जिला के 16 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल का भी चयन किया गया है। बैठक में जिला कार्यकारिणी के पिछले तीन वषर्ोें की रिपोर्ट पर भी मंथन किया गया है। इन तीन वषर्ोें में सीटू की जिला में चले विभिन्न आंदोलनों की खामियों को दूर करते हुए आगामी वर्षों में ओर अधिक बेहतरी से कार्य किए जाने की रूपरेखा को तैयार किया गया है। बैठक के बाद सीटू के प्रदेशाध्यक्ष जगत राम ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला में यूनियन की गतिविधियों को ओर प्रभावी तरीके से चलाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में श्रमिकों की जिन समस्याओं पर प्रशासन व सरकार गौर नहीं कर रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%82-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews