कुल्लू कला केंद्र से पांच दर्जन टोंटियां चोरी


कुल्लू — शहर में चोरी की वारदातों पर रोक नहीं लग पाई है। चोरों के हौसले इस कद्र बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें कानून का डर तक नहीं रहा है। यहां शहर के बीचों बीच ढालपुर स्थित लाल चंद्र प्रार्थी कला केंद्र में लगातार दो दिन चोरी की वारदातें होने से लोग सकते में आ गए हैं। कला केंद्र में बनाए गए शौचालयों में लगी टोंटियों, वाशबेसिन तथा सेनेटरी के अन्य सामान पर चोर हाथ साफ कर गए। आलम यह है कि यहां लगी पांच दर्जन टोटियों में से चोरों ने एक को भी नहीं छोड़ा है, जबकि इन शातिर चोरों का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई है। बहरहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है। एसपी अशोक कुमार ने कहा है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए चोरों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देंगे। कुल्लू दशहरा, थियेटर तथा अन्य सांस्कृतिक आयोजनों के केंद्र रहा कला केंद्र अब चोरों के निशाने पर है। जानकारी के मुताबिक गत बुधवार रात चोरों ने कला केंद्र की दर्शक दीर्घा में बनाए गए शौचालयों के ताले तोड़कर वहां लगी 44 टोंटियों को चुरा लिया। वहीं छह वाशबेसिन और दो वाटर क्लोजेट को तोड़ डाला। घटना का पता चलने के बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से गुरुवार को इसकी एफआईआर पुलिस में दर्ज करवाई गई। पुलिस टीम ने बाकायदा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन हैरतअंगेज रूप से गुरुवार रात को दोबारा कला केंद्र में चोरी हो गई। इस बार ग्रीन रूम के साथ बने दो शौचालयों तथा एक वीआईपी बाथरूम में घुसते हुए चोर वहां लगी 15 टोंटियां चुरा ले गए हैं। लग्जरी टोटियों को निकालने के प्रयास में चोरों ने हथौड़ा मारकर तीन वाशबेशन भी तोड़ डाले। जिला भाषा अधिकारी राजकुमार सकलानी के मुताबिक 24 घंटे के भीतर कला केंद्र में दूसरी बार चोरी हो जाना खासा हैरान करने वाला है। उधर, एसपी अशोक कुमार कहते हैं कि घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिसकी बिनाह पर चोरों को काबू करने का प्रयास हो रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews