कुल्लू — जिला में महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। शिमला के कुफरी से अपने पति के साथ आनी स्थित मायके पहुंची एक विवाहिता के साथ जबरन घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 452, 354 तथा 427 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडि़ता ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि वह पति के साथ अपने मायके में आई हुई है। गत गुरुवार तड़के दरवाजा खटखटाने पर दंपति की नींद खुल गई। जब तक वे लोग संभल पाते एक शख्स दरवाजा तोड़कर जबरन कमरे में घुस आया। आरोप है कि उस शख्स ने महिला के पति को एक ओर धक्का देते हुए पीडि़ता के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की है। आरोपी की शिनाख्त बिलासपुर के बरमाणा टटोह गांव निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be/
Post a Comment